Shahid Bhagat Singh biography 🪖
शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के सबसे प्रभावशाली युवा क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। उन्होंने मात्र 23 वर्ष की अल्प आयु में ही अपने साथियों के साथ देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए थे।। जिसके कारण वह आजादी की लड़ाई के समय सभी नौजवानों के लिए यूथ आइकॉन बन गए थे। इस वर्ष 27 सितंबर, 2024 को शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती मनाई जाएगी। आइए अब जानते हैं महान क्रांतिकारी भगत सिंह का जीवन परिचय {Bhagat Singh Ka Jivan Parichay}और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अहम भूमिका की सभी जानकारी।। नाम भगत सिंह (Bhagat Singh) जन्म 27 सितंबर, 1907 जन्म स्थान लायलपुर जिला (वर्तमान पाकिस्तान) पिता का नाम किशन सिंह संधू माता का नाम विद्यावती कौर भाई – बहन रणवीर, कुलतार, राजिंदर, कुलबीर, जगत, प्रकाश कौर, अमर कौर भगत सिंह की रचना मैं नास्तिक क्यों हूँ? (Why I Am an Atheist) मृत्यु 23 मार्च 1931 लाहौर सेंट्रल जेल, पाकिस्तान This Blog Includes: भगत सिंह का जन्म एवं आरंभिक जीवन – Bhagat Singh Ka Jivan Parichay जलियांवाला बाग हत्याकांड काकोरी कांड लाला लाजपत राय की मृत्...